MP को मिली नई ट्रेन की सौगात : ग्वालियर से वाया गुना होते हुए बेंगलुरू तक एक्सप्रेस गाड़़ी को मंजूरी


ग्वालियर.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर व गुना जिले के रहवासियों के लिए राहत भरी खबर है। जल्द ही ग्वालियर से वाया गुना होते हुए बेंगलुरू के लिए नई ट्रेन चलेगी। रेल मंत्रालय ने ग्वालियर से बेंगलुरू के बीच नई ट्रेन को चलाने की मंजूरी बुधवार को दे दी है। नई ट्रेन की सौगात मिलने पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर पोस्ट कर रेल मंत्रालय व रेल मंत्री का आभार जताया है।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताया आभार

ग्वालियर से वाया गुना होते हुए बेंगलुरू के बीच नई ट्रेन चलाने को मंजूरी मिलने के बाद गुना शिवपुरी सांसद व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर एक पोस्ट किया है। इसमें सिंधिया ने लिखा है- गुना-बेंगलुरु के बीच जल्द दौड़ेगी नई रेलगाड़ी, मेरे विशेष अनुरोध पर गुना से बेंगलुरु के लिए नई रेलगाड़ी के परिचालन को मंजूरी प्रदान करने के लिए रेलमंत्री का हार्दिक धन्यवाद। ग्वालियर-चंबल के यात्रियों द्वारा लंबे समय से उठाई जा रही मांग को पूरा करने के लिए केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। सिंधिया ने आगे लिखा है- गुना क्षेत्र के यात्री विशेषकर बेंगलुरु में कार्यरत मेरे युवा साथी जल्द ही इस रेल सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

ट्रेन का नंबर 11085/11086 होगा

नई ट्रेन को मंजूरी देते हुए रेल मंत्रालय की ओर से जो लेटर जारी किया गया है बेंगलुरू से ग्वालियर वाया गुना के लिए नई ट्रेन संख्या 11085/11086 के परिचालन को स्वीकृत कर दिया गया है। हालांकि नई ट्रेन का संचालन कब से शुरू होगा और इस ट्रेन का स्टॉपेज किन किन स्टेशन पर होगा इसके संबंध में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।


Post a Comment

Previous Post Next Post