जबलपुर में IPL के हर बॉल, रन, ओवर में लगता था सट्टा, कमिशन पर हिसाब किताब करने वाला सटोरिया गिरफ्तार


जबलपुर.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सट्टा खिलाकर उसका हिसाब-किताब रखने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसके पास से 3 नग मोबाइल, तथा 4 हजार 225 रूपये नगद भी जप्त किये गये हैं.

 पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय (भा.पु.से.) द्वारा चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच के दौेेरान पतासाजी कर क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले सटोरियों की धरपकड हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है।

आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री आनंद कलादगी (भा.पु.से.), एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री रितेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में थाना मदनमहल की टीम द्वारा कमिशन पर आईपीएल क्रिकेट का सट्टा खिलाकर का हिसाब किताब करने वाला सटोरिया गिरफ्तार किया गया है।  

  थाना प्रभारी मदनमहल श्रीमति संगीता सिंह ने बताया कि दिनांक 10 अप्रैल 25 की रात्रि को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्वारीघाट निवासी नीरज दौलतानी काफी दिनों से आईपीएल सट्टे का काम कर रहा है, अब तक किये गये सट्टे का अभी तक का हिसाब किताब करने के लिये मदनमहल चौक के पास आया है जो अपने पास हिसाब-किताब का रजिस्टर एवं मोबाइल रखा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश देते हुये आमनपुर रोड पर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने पूछताछ पर अपना नाम नीरज दौलतानी उम्र 31 वर्ष निवासी सुखसागर ब्लू थाना ग्वारीघाट बताया तलाशी लेने पर कपड़े के थैले में 3 नग कीपेड मोबाइल, एक रजिस्टर, केलकुलेटर चार्जर सहित रखे मिला.

15 अप्रैल से 4 मई तक के मैच का हिसाब मिला

 रजिस्टर को चैक करने  15-4-25 से 4-5-25 तक खेले एवं खिलाये गये आईपीएल के सट्टा का हिसाब लिखा होना पाया गया, नीरज दौलतानी ने पूछताछ करने पर अपने साथी विजय उर्फ बिज्जू सिंधी द्वारा उपलब्ध करायी गई आई आईडी द्भड्डद्य2ड्डद्ग&ष्द्ध9.ष्शद्व  में आई.पी.एल. मैच का सट्टा खिलाने एवं रन, बाल, ओवर , बेटिंग के हिसाब से पैसे का लेखा  जोखा कर विजय उर्फ विज्जू सिंधी तथा धर्मेन्द्र , पल्लव मिश्रा केा सट्टे की कटिंग करना स्वीकार करते हुये साथ में मिलकर आईपीएल क्रिकेट मैचों में लगे पैसे को देना तथा कमीशन के आधार पर कार्य करना स्वीकार किया, आरोपी धर्मेन्द्र चक्रवर्ती निवासी भानतलैया, पल्लव मिश्रा निवासी चौथापुल, विजय उर्फ विज्जू सिंधी  तलाश करने पर नहीं मिले। आरोपी नीरज दौलतानी उम्र 31 वर्ष निवासी सुखसागर ब्लू थाना ग्वारीघाट के कब्जे से 3 नग कीपेड मोबाइल, केलकुलेटर  चार्जर सहित, पेन, रजिस्टर तथा आईपीएल से अर्जित की गई रकम 4  हजार 225 रूपये जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 49, 52 बीएनएस के तहत कार्यवाही की गई। सटोरिया को आईपीएल क्रिकेट मेच के सट्टे का हिसाब किताब करते हुये रंगे हाथ पकडने में प्रधान आरक्षक निर्मल सनोडिया, कृष्णकुमार, आरक्षक बालाराम, अभिषेक की सराहनीय भूमिका रही।


Post a Comment

Previous Post Next Post