संजीवनीनगर के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी
जबलपुर। संजीवनी नगर के एक सूने मकान में प्रोफेशनल चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। ये वारदात ऐसी की गई है, जिसमें पड़ोसियों को तक भनक नहीं लग सकी कि बाजू के घर में किसी ने दस्तक दी है। हुए ऐसा कि अनमोल विहार में रहने वाले अभिषेक नेमा अपने परिवार के साथ नरसिंहपुर शादी समारोह में 21 मई को गए थे। इन्होंने घर को सुरक्षित रखते हुए मुख्य दरवाजे में सेंटर लॉकिंग और ताला लगाया था। इसके अलावा बाहर के दरवाजे में भी ताला लगाकर आस-पड़ोसी को इतला करके गए थे। पुलिस ने बताया कि ये जब समारोह के बाद शुक्रवार को घर लौटे तो उन्हें ताला टूटा मिला। सेंटर लॉक भी तिरछा था। घर के अंदर पूरा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ था। घर में रखे जेवरात गायब थे। पुलिस ने सूचना पर मौके पर पहुंचकर फिंगर प्रिंट और अन्य साक्ष्य बटोरे हैं। अब पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है।