रांझी में आज से सीधा सप्लाई होगा पानी, अशुद्धि की संभावना
जबलपुर। नगर निगम में भोंगाद्वार जल संयंत्र के उन टैंकों की सफाई का दावा किया जा रहा है, जिन पर छत नहीं हैं। परदे से उन्हें ढांका जाता है। इन टैकों में अशुद्धि रोकने का कोई विकल्प नहीं है। लोगों की माने तो यह सफाई सिर्फ दिखावा बतौर की जा रही है। इन टैंकरों को पक्का नहीं किया जा रहा है।
भोंगाद्वार जलशोधन संयंत्र के टैंकों की सफाई होने से रांझी-बेलबाग तक के लोगों को दो दिन जल सप्लाई प्रभावित रहेगी। निगम के जानकार कहते हैं कि संयंत्र में पानी आने के बाद उसे सीधा लोगों को सप्लाई कर दिया जाएगा, जिससे पानी सप्लाई में अशुद्धि से इनकार नहीं किया जा सकता है। यह जरूर है कि पानी की आपूर्ति के लिए निगम के द्वारा पानी के टैंकर सप्लाई किए जाएंगे। गर्मी के समय पानी की किल्लत से लोग परेशान हो चुके हैं, जहां पूर्व में भी रांझी संयंत्र में निर्माण कार्य होने से लोगों को पानी की परेशानी हुई थी। गर्मी में जनता पानी के लिए तरस रही है।
जलापूर्ति रहेगी प्रभावित : नगर निगम जल विभाग के प्रमुख एवं कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि भोंगाद्वार जलशोधन संयंत्र के क्लीयर वॉटर टैंक की सफाई का कार्य कराया जा रहा है। इससे 23 से 25 मई तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने बताया कि इन दिवसों में डायरेक्ट सप्लाई की जायेगी।