पाटन के धमनी तिराहे के पास अवैध शराब बेचता युवक गिरफ्तार
जबलपुर। शहर और देहात क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में शुक्रवार रात पाटन पुलिस ने एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है, जो पुलिस की आंख में झूल झोंकते हुए अवैध रूप से शराब बेच रहा था। पाटन पुलिस ने आरोपी को योजनाबद्ध तरीके से धरदबोचा और उसके कब्जे से तीस हजार कीमत की शराब जब्त की है। पाटन थाना प्रभारी गोपेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई है, जिसमें धमनी गांव के रहने वाले शिवम सिंह लोधी को गिरफ्तार किया है। यह युवक झाड़ियों में शराब की पेटियां रखा करता था और ग्राहक की मांग पर उसे निकालकर शराब बेच रहा था। पुलिस ने झाड़ियों से तीन कार्टून सहित प्लास्टिक की बोरियों में भरी शराब जब्त की है।