हमसफर एक्सप्रेस में ढोई जा रही थी शराब

दिल्ली से बिहार ले जाई जा रही थी शराब की बोतलें, अटैंडर गिरफ्तार

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय के रेलवे स्टेशन पर सोमवार देर रात हमसफर एक्सप्रेस के एसी कोच में ढोई जा रही विदेश शराब की बोतलें जीआरपी ने जब्त कर ली है. शराब ढोने वाले एसी अटैंडर को भी गिरफ्तार कर लिया है. जीआरपी इस मामले में पूछताछ कर रही है कि आरोपी के कितने ऐसे साथी हैं, जो अवैध रूप से शराब ढो रहे हैं.

जीआरपी थाना प्रभारी बलराम यादव ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर आने के पहले ही मुखबिर से सूचना मिल गई थी कि एसी कोच अटैंडर शराब ढोकर बिहार ले जा रहा है. जीआरपी दल को अलर्ट कर दिया गया था और हमसफर एक्सप्रेस के प्लेटफॉर्म पर ठहरते ही हुलिए के आधार पर अटैंडर को दबोच लिया गया. पूछताछ में अटैंडर ने अपना नाम बिहार निवासी प्रवचन कुमार महतो बताया और उसने एसी कोच के कवर्ड में रखे पिटृटू बैग में शराब होने की बात कही. इस पर जीआरपी टीम ने कोच में अटैंडर की आलमारी में रखा पिटृटू बैग देखा तो उसमें शराब की बोतलें भरी थी. जीआरपी ने मौके पर 38 बोतल शराब की जब्त की. टीआई का कहना है कि अरोपी युवक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बिहार में शराबबंदी होने की वजह से वह यह शराब बेचने के लिए ले जा रहा था.

Post a Comment

Previous Post Next Post