कामायनी एक्सप्रेस में बम की सूचना से मचा हड़कम्प : खंडवा स्टेशन पर एक घंटे चली ट्रेन की तलाशी, कुछ नहीं मिली

खंडवा. एमपी के खंडवा रेलवे स्टेशन में शनिवार 17 मई की दोपहर को बलिया से चलकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस (11072) ट्रेन में बम होने की सूचना से रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। चार कंट्रोल रूम से होते हुए सूचना खंडवा जंक्शन पहुंची।

खंडवा स्टेशन पर ट्रेन को रोककर स्निफर डॉग की मदद से तलाशी अभियान चलाया गया। सभी 22 बोगियों की जांच की गई। जब कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला तो ट्रेन को आगे लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन करीब एक घंटे तक यहां खड़ी रही।

बता दें कि, महाराष्ट्र के भुसावल कंट्रोल रूम से खंडवा जीआरपी को बम की सूचना मिली थी। जिसके बाद जीआरपी और आरपीएफ की टीमें सक्रिय हो गई थी। ट्रेन को करीब एक बजे खंडवा स्टेशन पर रोका गया। इस दौरान यात्रियों के सामान की जांच के साथ-साथ यात्रियों से भी पूछताछ की, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही शुरू की चेकिंग

जीआरपी टीआई एमपी ठक्कर के मुताबिक सूचना सबसे पहले जलगांव कंट्रोल रूम को मिली, जो औरंगाबाद, भोपाल और भुसावल कंट्रोल रूम होते हुए दोपहर 12:41 बजे खंडवा जीआरपी तक पहुंची। उस समय ट्रेन तलवडिय़ा स्टेशन से गुजर रही थी, जो खंडवा से 16 किलोमीटर दूर है। खंडवा स्टेशन पर ट्रेन आने में वहां से करीब 15 मिनट का समय लगता है। इतनी देर में खंडवा पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना देकर पुलिस फोर्स को बुलाया गया। आरपीएफ और जीआरपी को प्लेटफार्म पर बुलाया। इसके बाद करीब एक बजे ट्रेन के पहुंचते ही चेकिंग शुरू की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post