सत्याग्रह एक्सप्रेस से उतारी 4 नाबालिग, आरपीएफ की सूझबूझ से रक्सौल स्टेशन पर आरोपियों को धरदबोचा
जबलपुर। नेपाल से मानव तस्करी के तहत भारत लाई गई चार नाबालिगों को आरपीएफ ने सकुशल सत्याग्रह एक्सप्रेस से उतार लिया है। ऑपरेशन आहट के तहत आरपीएफ ने योजनाबदृध तरीके से रक्सौल में छापा मारा है। इन नाबालिगों को अदालत में पेश करने के बाद उन्हें किशोर न्यायालय के तहत बाल कल्याण अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
रेलवे सुरक्षा बल महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि विदेशी मूल की नाबालिगों के तस्करी की सूचना मिलने पर आरपीएफ को मुस्तैद कर दिया गया था। ट्रेन नंबर 15273 रक्सौल-आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस में त्वरित और समन्वित अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल. राजकीय रेलवे पुलिस.सशस्त्र सीमा बल. चाइल्ड लाइन.एनजीओ की संयुक्घ्त टीम ने सत्याग्रह एक्सप्रेस से नेपाली मूल की नाबालिग बच्चियों को बचाकर तस्कर को गिरफ्तार किया। मामले की छानबीन में यह सामने आया कि नाबालिगों को नौकरी और परिवार की मदद के झूठे वादे से लुभाकर उन्हें ले जाया जा रहा था। इन बच्चियों के परिवारों को उनकी यात्रा के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। गौरतलब है कि ऑपरेशन एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के तहत 2024-25 में 929 पीड़ितों को मानव तस्घ्करों से बचाया गया, 274 मानव तस्कर गिरफ्तार किए गए।