चित्रकूट एक्सप्रेस का एसी फेल, कानपुर स्टेशन पर जमकर हंगामा, कई ने यात्रा की स्थगित

जबलपुर. गर्मी बढऩे के साथ ही ट्रेनों के एसी भी दगा देने लगे हैं। पिछले दिनों लखनऊ से चलकर जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस के कोच का एसी फेल हो गया। यात्रियों ने शिकायत करने के साथ ही हंगामा किया। इस पर टेक्निकल टीम ने कानपुर स्टेशन आकर एसी सही की। इसके चलते करीब दो घंटे देरी से ट्रेन रवाना हो सकी। कई लोग अपनी यात्रा स्थगित कर घर चले गए। इसकी शिकायत उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर ट्वीट कर रेल मंत्री से भी की है।

जबलपुर आ रहे थे बड़ी संख्या में जैन धर्मावलंबी

आनंदपुरी कानपुर निवासी संजीव जैन नेताजी ने बताया कि उन्हें जबलपुर में आचार्य समय सागर महाराज और मुनि सुधा सागर महाराज के दर्शन करने जाना था। इसके लिए अपने साथी महेंद्र कटारिया, अमोद जैन व बंटी के साथ 15205 चित्रकूटएक्सप्रेस के सेकंड एसी कोच में टिकट आरक्षित कराई थी। शनिवार की शाम शाम सात बजे कानपुर सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 से ट्रेन जानी थी। उनकी सीट ए-1 कोच में 43, 45, 46 व 47 नंबर थी। वह लोग ट्रेन में चढ़े तो कोच का एसी बंद था। ट्रेन चलने पर लोगों ने चेन पुलिंग कर रोक दी।

उन्होंने कोच अटेंडेंट से शिकायत की पर कोई सुनवाई नहीं हुई। करीब आधे घंटे ऐसे ही चलता रहा। इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर शिकायत की और ट्रेन से उतर गए। उधर, अन्य यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया। काफी देर हंगामा करने के बाद टीम ने जाकर एसी सही किया। तब जाकर 7:05 बजे जाने वाली 15205 चित्रकूट-जबलपुर एक्सप्रेस 8:55 बजे रवाना हो सकी। 


Post a Comment

Previous Post Next Post