मुंबई. महाराष्ट्र में बेमौसम बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मुंबई में भारी बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. अंधेरी, जोगेश्वरी, बोरीवली समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है जिससे आवागमन बाधित हुआ है.
बीएमसी को अंधेरी सबवे बंद करना पड़ा. बोरीवली और कुर्ला में भी भारी जलभराव की स्थिति है. पवई में एक पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ. ठाणे और पुणे में भी भारी बारिश हुई है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंगलुरु में भी भारी बारिश से निचले इलाकों में जलभराव हुआ है और कई पेड़ गिर गए हैं.