नई दिल्ली. दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिली है और मौसम ठंडा हो गया है. बारिश ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा आसपास के हरियाणा में भी मौसम बदल गया है. कुछ इलाकों में हल्की बारिश और आंधी-तूफान देखने को मिल रही है और मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताए जा रहे हैं. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.6 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है, जबकि सापेक्ष आर्द्रता 61 प्रतिशत से 48 प्रतिशत के बीच है.