मझौली में बड़ी कार्रवाई : हिरन नदी में अवैध उत्खनन करते जेसीबी सहित ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त


गाड़ियों के चालक भागने में कामयाब 

जबलपुर। मझौली के हिरन नदी में रेत की अवैध उत्खनन करते हुए पुलिस और माइनिंग ने जेसीबी सहित अन्य तीन वाहन जब्त किए हैं। माइनिंग ने रेत का एक स्टॉक भी जब्त किया है। गौरतलब है कि इस मामले में क्षेत्रीय लोगों ने इस मामले की कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन प्रशासन के द्वारा यहां कार्रवाई नहीं की जा रही थी।

मझौली पुलिस ने बताया कि हिरन नदी के किनारे रेत स्टॉक की गई थी। इसके अलावा यहां लोगों की नजरें बचाकर नदी से रेत का उत्खनन जेसीबी से किया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस और माइनिंग की टीम ने छापा मारा था। इसमें एक जेसीबी और तीन ट्रेक्टर ट्रॉली मौके पर रेत भर रही थी। पुलिस का कहना है कि संयुक्त छापे के दौरान गाड़ियों के चालक भागने में कामयाब रहे। टीम इन जब्त वाहनों के जरिए इनके मालिकों तक पहुंच रही है, ताकि रेत उत्खनन करने वाले लोगों का नाम सामने आ सके। पुलिस का आशंका है कि उत्खनन मझौली के ही किसी प्रभावशाली व्यक्ति का संबंध हो सकता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post