जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित देवताल की पहाड़ी में शुक्रवार 9 मई की दोपहर एक 18 वर्षीय युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। युवती का शव खून से सना हुआ हालत में पहाड़ी पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का मुआयना कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। फिलहाल पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी है।
शौच के लिए निकली थी
मृतका की पहचान लक्ष्मी अहिरवार (18) के रूप में हुई है, जो मूलत: खजुराहो की रहने वाली थी। वह हाल ही में अपने माता-पिता और भाई-भाभी के साथ मजदूरी के सिलसिले में जबलपुर आई थी और गढ़ा क्षेत्र में देवताल की पहाड़ी से लगे इलाके में किराए के मकान में रह रही थी। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे लक्ष्मी शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी।
लक्ष्मी की भाभी उर्मिला उसे खोजने निकलीं। जैसे ही वे पहाड़ी के पास पहुंचीं, उन्होंने देखा कि लक्ष्मी खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ी थी। चीख-पुकार मचते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और गढ़ा थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मी की भाभी उर्मिला ने बताया कि उनका परिवार 20 मार्च को खजुराहो से जबलपुर आया था और गढ़ा में बन रहे एक मंदिर में मजदूरी करता है। हम सिर्फ दिन में काम करने जाते हैं और रात को घर लौटते हैं। किसी से कोई रंजिश नहीं है। हम जबलपुर में किसी को नहीं जानते। फिर किसने और क्यों हमारी लक्ष्मी को मार डाला?
सीएसपी देवेन्द्र प्रताप सिंह और गढ़ा थाना प्रभारी प्रसन्न शर्मा मौके पर पहुंचे और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट व डॉग स्क्वॉड की मदद से सुराग तलाशे जा रहे हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।