आम आदमी पार्टी ने किया भाजपा नेताओं का पुतला दहन

जबलपुर। आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी के बडबोले नेताओं का पुतला दहन िकया। भारतीय सेना सीमाओं पर अपने प्राणों की बाज़ी लगाकर देश की रक्षा कर रही है, तब मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री सेना का अपमान करने से बाज नहींआ रहे है । आम आदमी पार्टी ने राज्य के मंत्री विजय शाह का शर्मनाक आरोप बताया।  वहीं़ दूसरी ओर पूर्व संासद फगन सिंह  कुलस्टे के बयान में आतंकवादियों को हमारे आतंकवादी करार दिया गया यह सब मानसिक विकृति अहंकार की पराकाष्ठा है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी ने 17 मई को शंकराचार्य चौक, छोटी लाइन फाटक, गोरखपुर जबलपुर में पुतला नहीं किया। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष आरके वर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री रामकिशोर शिवहरे, जिला अध्यक्ष रितेश सिंह,  ग्रामीण जिला अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा, जिला सचिव आदेश दुबे, प्रशांत चौकसे, दिनकर शुक्ला, नवल सोनकर, सुधीर खरे, बृजेश चतुर्वेदी, प्रवीण परसाई, किसान नेता अमरेश पटेल, जिला प्रवक्ता टी एन त्रिपाठी, वसीम खान, मनोहर लाल जाटव, प्रफुल्ल सक्सेना, मनोज सैनी,ओम बाबू जांगिड़़  किशन यादव ,भूपेंद्र  दुबे, मुन्ना नामदेव, चंद्रभान विश्वकर्मा ,मुन्ना गुप्ता आरिफ खान, मदन शर्मा, चंद्रभान विश्वकर्मा, हरप्रीत सिंह, मनोज सैनी, देवीसिंह, राजू विश्वकर्मा, पंचम झा , राकेश खाताबिया सुनील सेन, मुन्ना नामदेव शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post