एमपी के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिलों की सीधी टक्कर में 5 लोगों की मौत

छिंदवाड़ा. एमपी के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि यह दुर्घटना अमरवाड़ा-चौरई रोड पर रात करीब सवा 12 बजे हुई.


उन्होंने बताया कि हादसे के समय दोनों मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार थे. अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुरखराम यादव (21), आयुष यादव (19), शहजाद खान (19), विक्रम उइके (18) और अविनाश उइके (18) के रूप में हुई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post