46 घंटे बाद बरगी बांध में डूबे शहाबुद्दीन का शव मिला

 जबलपुर। बरगी बांध में डूबे शहाबुद्दीन का शव 46 घंटे बाद गोताखोरों ने खोज निकाला है। मृतक की तलाश में पिछले दो दिनों से पुलिस और गोताखोर की टीम जुटी हुई थी। शव गहराई में फंसे होने के कारण गोताखोरों को खोजने में परेशानी हो रही थी। आज सुबह गोताखोरों ने फिर प्रयास किया जिसमें उन्हें सफलता मिली। जिसमें जगह पर रविवार की शाम को शहाबुद्दीन डूबा था उससे कुछ दूरी पर ही शव को खोजा गया।

अमखेरा के रहने वाले सिराजुद्दीन अंसारी के बेटे शहाबुद्दीन रविवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ बरगी डैम पिकनिक मनाने गया था। शाम 6 बजे नहाने गहरे पानी की चपेट में आ गया और डूबने लगा, जब तक दोस्त कुछ समझ पाते वो बहाव के साथ दूर निकल गया था। दोस्तों ने  थाने और परिजनों को फोन किया था। रेस्कयू अभियान शुरु हुआ, जो अंधेरा होने तक चलता रहा, लेकिन सिराजुद्दीन का कोई पता नहीं चला। सोमवार सुबह फिर से रेस्कयू आपरेशन शुरु हुआ, बरगी पुलिस, एनडीआरएफ, होमगार्ड और स्थानीय गोताखोरों की संयुक्त टीम ने सिराजुद्दीन की तलाश शुरु की। सोमवार को भी शाम 5 बजे तक रेस्क्यू आपरेशन चला, लेकिन शहाबुद्दीन को काई पता नहीं चला। आज सुबह रेस्क्यू अभियान में गोताखोरों को सफलता मिली। 

Post a Comment

Previous Post Next Post