पुलिस के विशेष अभियान में दस्तयाब हुए बालक-बालिका
जबलपुर। पुलिस ने 23 दिनों के भीतर 46 नाबालिक बच्चों को उनके घर पहुंचा दिया है। ये बालक जाने-अनजाने में अपने घरों से दूर चले गए थे। इन बच्चों में 8 बालक और 38 बालिकाएं शामिल हैं। गौरतलब है कि एसपी ने एक मई को विशेष अभियान के तहत 18 वर्ष से कम आयु के गुमशुदा बच्चों की पतासाजी के निर्देश दिए थे। एसपी सम्पत उपाध्याय के मुताबिक लगातार समीक्षा और पतासाजी से अलग-अलग जिलों और राज्यों से बच्चों को खोज निकाला है।
प्रमुख मामले
- खमरिया के महगवां गांव में दो बच्चे घर से गायब हो गए थे, जिन्हें कटनी से तलाश कर उनके परिजनों को सौंपा है।
- बरगी में सौतेली मां से परेशान एक किशोरी को महाराष्ट के अहिल्यानगर से दस्तयाब करके परिजनों को सौंपा।