ऐसा भाई किसी को न मिले : 2 साल तक बहन का किया रेप, प्रेग्नेंट होने पर अबॉर्शन कराने की दी धमकी

कोंडागांव. छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक सगे भाई ने अपनी 19 साल की बहन के साथ दो साल तक दुष्कर्म किया। उसके बाद जब बहन गर्भवती हो गयी तो उसे अबॉर्शन करवाने पर मजबूर करने लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मामला कोंडागांव के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहा युवती लगातार शोषण से परेशान होकर घर से भाग गई। वह 5 दिन लापता थी फिर जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। जब गांव में भाई के हरकत की जानकारी लगी तो लोगों में आक्रोश है। ग्रामीण के लोग आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की मांग कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। लोगों ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post