अब सतना भी हवाई मार्ग से जुड़ा, 19 सीटर विमानों को मंजूरी

शनिवार को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण, पहले सफर में बैठेंगी आदिवासी महिलाएं

सतना। जबलपुर के साथ अब सतना से भी लोगों को हवाई यात्रा का सुख मिल सकेगा। सतना में 37 करोड़ की लागत से एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है, जिसका शनिवार को पीएम मोदी वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। सतना से जबलपुर की सीधी एयर कनेक्टिीविटी से मात्र 55 सौ रूपये में आ-जा सकेंगे। गौरतलब है कि तीन बार इस हवाईअड्डे का लोकार्पण हो-होते रह गया था। नए हवाईअड्डे का रनवे 1200 मीटर लंबा बनाया गया है। इस पर 19 सीटर विमानों के संचालन हो सकता है। यह 750 वर्ग मीटर में बनाया गया है, जिसमें 100 यात्रियों की क्षमता है। 

एयरपोर्ट पर हैं ये सुविधाएं

एयरपोर्ट पर टर्मिनल बिल्डिंग के साथ एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर, सुरक्षा बाउंड्री वॉल, वीआईपी लाउंज, फायर स्टेशन, एंबुलेंस और विशेष जरूरतमंदों के लिए भी सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। 

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

सतना एयरपोर्ट के शुभारंभ से न पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। निवेश, उद्योग और रोजगार के नए अवसर भी खुलेंगे। चित्रकूट और मैहर की शारदा देवी आने वालों यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा मिलेगी। देश के प्रमुख शहरों के लिए सीधी हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी। 


पहले सफर में आदिवासी महिलाएं

31 मई को सतना एयरपोर्ट के लोकार्पण के बाद 6 आदिवासी महिलाओं को सतना से रीवा तक हवाई यात्रा कराई जाएगी। भाजपा सांसद गणेश सिंह ने बताया कि 31 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इससे लोग सतना से भोपाल, जबलपुर, सिंगरौली, खजुराहो सहित इंदौर तक की यात्रा 55 सौ रुपए में कर सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post