आर्मी में माल सप्लाई का लायसेंस दिलाने लगाया 15 लाख चूना

जालसाज खुद को बताता रहा मुंबई का रिटायर्ड कस्टम आफीसर

जबलपुर। पनागर के एक बीमा एजेंट और उसकी बेटी का कस्टम का रिटायर्ड अधिकारी बताकर एक शातिर व्यक्ति ने आर्मी में माल सप्लाई का लायसेंस दिलाने का झांसा दिया और उसे 15 लाख रूपयों का चूना लगा दिया है। इस मामले की पुलिस से शिकायत की गई है पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।

पनागर पुलिस ने बताया कि पनागर में अभय असाटी आरटीओ में बीमा एजेंट का काम करता है। पांच साल पहले गौरीघाट आश्रम में उसकी मुलाकात मुंबई निवासी राजन सिंह से हुई थी। राजन ने स्वंय को रिटायर्ड अधिकारी कस्टम कमिश्नर बताया। परिचय होने के बाद उसकी बातचीत होने लगी थी। उस समय राजन सिह का जबलपुर आना जाना होने लगा। इस दौरान राजन सिंह उससे बोला कि मेरे संबंध आर्र्मी में वरिष्ठ अधिकारियों से हैं, जिनसे बोलकर तुम्हें आर्मी में सामान सप्लाइ करने का लायसेंस दिलवा दूंगा। अभय जालसाज की बातों में आ गया और उससे लायसेंस दिलाने के लिए पैसों की बात करने लगा। इस पर राजन ने उसे उसके एकाउंट में जिस्टेªशन की फीस 3 लाख 50 हजार डालने की बात कही, जिस पर अभय ने उसके बताए खाते में उक्त राशि भेज दी।   कुछ दिन बाद राजन सिंह ने पुनः उससे कहा कि और रूपये लग रहे है,ं जो बैंक अकाउंट में डलवा दो। अभय नेे उसके बैंक अकाउंट में बेटी के खाते से 15 लाख रूपये डाले। पुलिस को दी गई शिकायत में यह सामने आया कि आरोपी राजन सिंह ने जुलाई 2024 में मोबाइल नंबर बंद कर लिए। अभय के पास उससे संपर्क करने का कोई रास्ता नहीं बचा, लिहाजा जालसाजी होने का अंदेशा होने पर उसने पुलिस की शरण ली। 

Post a Comment

Previous Post Next Post