वाह दूल्हे राजा वाह : ठुकराए दहेज के 10 लाख रुपए, पंडितजी ने 1 रुपए में कराई शादी

सागर. मध्य प्रदेश के सागर में एक विवाह काफी चर्चा में है. यहां पर दहेज के 10 लाख लौटाकर सीए नीलेश सिंह लोधी ने सामाजिक चेतना व जनजागरूकता की अनूठी मिसाल पेश की है। उनका विवाह रायसेन जिले के सुल्तानगंज की पूजा से हुआ। लग्न में कन्या पक्ष ने 10 लाख रुपए की नकद राशि और सामग्री दी तो नीलेश ने विनम्रतापूर्वक लौटा दिया। सिर्फ 101 स्वीकार कर रस्मे पूर्ण करने की बात कही। इस विवाह में मौजूद लोगों ने इस संदेश की तारीफ की।

पंडितजी अब नि:शुल्क कराएंगे विवाह

विवाह की रस्म करा रहे सुल्तानगंज के पंडित कंछेदीलाल बड़ोनिया ने कहा, पहली बार देखा है, जब वर पक्ष ने रुपए लौटाए। 1 रुपए दक्षिणा ली। अब दहेज मुक्त विवाह नि:शुल्क कराएंगे।

दूल्हे ने शिक्षा, संस्कार का आदर्श प्रस्तुत किया

जब पंडितजी ने दूल्हे के पिता गौरीशंकर सिंह से बेटे के निर्णय पर सहमति मांगी, तो उन्होंने कहा कि निर्णय बेटे का है और वे उससे सहमत हैं। दूल्हे के ताऊ और लोधी क्षत्रिय समाज महासभा सागर के महासचिव भगत सिंह लोधी ने कहा कि नीलेश ने शिक्षा, आत्मनिर्भरता और संस्कारों का आदर्श प्रस्तुत किया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post