चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई रवाना हुई टीम इंडिया : 20 फरवरी को बांग्लादेश से पहला मुकाबला



मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने घर पर इंग्लैंड को टी-20 सीरीज में पटखनी देने के बाद वनडे सीरीज में भी उसका सूपड़ा साफ कर दिया था. अब टीम इंडिया अपने अगले मिशन ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025’ के लिए निकल चुकी है. अहमदाबाद में आखिरी वनडे खेलने के बाद टीम इंडिया मुंबई पहुंची थी. इसके बाद सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. एक साथ टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई की उड़ान भरी.टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप स्टेज में तीन मैच खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप-ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है. भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, 23 फरवरी को पाकिस्तान और तीसरा मैच 2 मार्च से न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा.

Post a Comment

Previous Post Next Post