यात्रियों के लिए रेलवे की सौगात: महाकुंभ मेले के लिए छह स्पेशल ट्रेनें संचालित



वाराणसी: महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है। यात्रियों की सुविधा के लिए छह विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इन ट्रेनों के माध्यम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।

रेलवे के मुताबिक, 14 फरवरी को वाराणसी रेलवे स्टेशन से महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इनमें प्रमुख रूप से—

  • 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी सुबह 8:00 बजे
  • 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी दोपहर 12:30 बजे
  • 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी रात 8:30 बजे

इसी तरह, वापसी के लिए भी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है—

  • 05110 झूसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी दोपहर 12:45 बजे
  • 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी सुबह 7:00 बजे
  • 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी शाम 4:30 बजे

इसके अलावा, प्रयागराज में महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने साबरमती-बनारस-साबरमती कुंभ मेला विशेष गाड़ी का भी संचालन करने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 22 फरवरी को साबरमती से तथा 23 फरवरी को बनारस से एक फेरे के लिए संचालित होगी।

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सफर के दौरान नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post