जबलपुर : रेलवे स्टेशनो पर गैंग बनाकर चोरी करने वाली 12 महिलाओं को GRP पुलिस ने दबोचा... जमीन में गाड़ देखी थी सोने-चांदी की जेवरात


जबलपुर।
जीआरपी पुलिस द्वारा 12 महिलाओं को चोरी  के मामले में गिरफ्तार किया है, यह महिलाएं गैंग बनाकर पलक झपकते ही लोगों के समान गायब कर देती थी। जीआरपी की गिरफ्त में आई है ये महिलाएं महाराष्ट्र की रहने वाली है। इस मामले में जीआरपी पुलिस कप्तान सिमाला प्रसाद ने बताया कि विगत दिन पहले एक महिला यात्री गाडरवारा से सोहागपुर की यात्रा कर रही थी। इस दौरान महिला जैसे ही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तभी उनके पीछे खड़ी महिलाओं ने उनका पर खोलकर लगभग 2 लाख रुपए के जेवर चोरी कर लिए ।

खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज 

महिला की शिकायत पर जीआरपी द्वारा रेलवे स्टेशन में लगी सीसीटीवी कैमरो के फूटेज़ देखे गए। जहां पर जीआरपी को स्टेशन पर कुछ महिलाओं का एक समूह बाहर निकलते हुए दिखा। जीआरपी पुलिस द्वारा जब इस मामले की जांच की गई तो उन्होंने पाया कि की पूरी एक गैंग है चोरी की वारदातों को अंजाम देती है।
 लाखों के जेवरात किये बरामद 
इसके बाद जब जीआरपी द्वारा आरोपी महिलाओं को पकड़ा गया तो उन्होंने पूछताछ पर बताया कि वह यात्रियों का सामान चोरी कर जमीन में गाड़ देती थी। पकड़ी गई महिलाओं द्वारा बताए गए स्थान पर जब गड्ढा खोदा गया तो वहा से लगभग 6 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवर और 12 हज़ार रूपए बरामद किए गए है । पुलिस कप्तान से सिमाला प्रसाद द्वारा बताया गया कि पकड़ी गई महिलाओं के गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने जीआरपी की टीम नागपुर जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post