एक और मीसाबंदी परिवार ने की ताम्रपत्र लौटाने की घोषणा...सिहोरा जिला की मांग पर बढ़ता आक्रोश


जबलपुर ।
सिहोरा जिला की मांग करते हुए क्षेत्र के एक मीसांबदी परिवार द्वारा ताम्रपत्र लौटाने की घोषणा की गई है। आंदोलन समिति ने बताया कि सिहोरा जिला बनाने सरकार की ओर से किसी भी प्रकार का कोई संकेत न मिलते देख अब आमजनों के साथ सरकार से सम्मान प्राप्त मीसाबंदियो का परिवार भी आगे आने लगा है। एक मीसाबंदी सम्मान लौटाने की घोषणा के बाद अब दूसरे मीसाबंदी ने भी सरकार से मिले ताम्रपत्र को लौटाने की घोषणा कर दी है। सिहोरा को जिला न बनाने से व्यथित स्व. पुरुषोत्तम साहू के पुत्र प्रमोद साहू ने पिता को मिले मीसाबंदी सम्मान ताम्रपत्र एवं सम्मान निधि को आगामी 5 सितंबर को लौटाने की घोषणा की थी। इसके बाद अब एक और मीसाबंदी स्व. प्रेमचंद सोनी के पुत्रो मोहन सोनी, सुभाष सोनी और अरविंद सोनी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिख आगामी 5 सितंबर को ही मीसाबंदी सम्मान ताम्रपत्र लौटने का ऐलान किया है। अपने पत्र में मीसाबंदी सेनानी के पुत्रो ने सिहोरा को अपनी जन्मभूमि बताते हुए सिहोरा के साथ सरकार द्वारा उपेक्षा होने का आरोप लगाया है ।
विधायक एवं सांसद को किया आंमत्रित
समिति के सदस्यों ने सम्मान वापसी के इस आयोजन में सिहोरा विधायक, जबलपुर सांसद सहित सभी राजनैतिक दलों के सदस्यों को भी आमंत्रित किया है। लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, विकास दुबे, सुशील जैन, ऋ षभ द्विवेदी, मानस तिवारी, अमित बक्शी, रामजी शुक्ला, राजभान मिश्रा, संतोष पांडे, नत्थू पटेल, अजय विश्वकर्मा आदि ने सभी सिहोरा वासियों से 5 सितंबर को सम्मान वापसी के कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post