जबलपुर : हमसफर एक्सप्रेस की पेंट्रीकार में मिला अमानक स्तर का खाद्य पदार्थ... दर्जनों पानी की बोतले की गई जब्त


जबलपुर।
जबलपुर स्टेशन में आज बुधवार को बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22914 की पेंट्रीकार में जबलपुर मंडल की वाणिज्य विभाग की टीम ने औचक्य जांच में बड़ी संख्या में असूचिकृत पानी  की  बोतले  तथा अमानक स्तर के आलू और प्याज जैसी सब्जियों को जब्त करके रसोई यान के संचालक पर नियमनुसार कार्यवाही की गई। इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य  प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि उक्त अभियान के तहत पूरे मंडल में वाणिज्य स्टाफ द्वारा  ट्रेन के पैंट्री कार पर अमानक खाद्य सामग्री एवं अनअप्रूव्ड पानी की बोतलों को बेचने पर सख्त नजर रखी जा रही है इस कार्यवाही के दौरान पेंट्रीकार  से उक्त अन अप्रूव्ड ब्रांड की पानी  की बोतले बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में बेचते हुए पकड़ा गया।

अवैध वेंडरों  को पकड़ा
पैंट्री  कार में पेयजल हेतु रेल नीर के साथ ही अन अप्रूव्ड ब्रांड की 120 पानी की बोतले अन्य सामान के साथ छुपा कर रखा गया जिन्हें जप्त कर  एल.पी.ओ. में जमा कराया गया था तथा 2 अवैध वेंडरों को पकड़कर रेल सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया । इस जांच अभियान में स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य संजय जयसवाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक रविकांत कुमार, उप स्टेशन प्रबंधक हेमंत एवं सुरक्षा बल की टीम साथ में थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post