विगत 15 अगस्त के दिन एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। जहां पर माता-पिता के साथ जा रही एक मासूम का हाथ अचानक बाइक के पहिए पर फस गया। इस घटना के बाद मासूम का हाथ कंधे से अलग हो गया था। यह घटना खरगोन जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर बिस्टान चौकी के घट्टी गांव की है। 15 अगस्त की दोपहर के समय राकेश सोलंकी अपनी पत्नी एवं 4 वर्षीय बेटी अंशिका के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उनकी पत्नी का दुपट्टा और बेटी का हाथ बाइक के पहिए में फस गया। जिसके बाद बच्ची का हाथ कंधे से अलग हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से परिजन बच्ची को खरगोन के एक निजी अस्पताल ले गए। यहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया।
इंदौर के डॉक्टर ने किया कमाल
इंदौर के एक निजी अस्पताल मे बुधवार को घंटों चली सर्जरी के बाद डॉक्टर ने बच्ची के हाथ को जोड़ लिया। यह पूरा ऑपरेशन एक्सपर्ट की देखरेख में किया गया । ऑपरेशन के बाद कंधे से हाथ तो पहले की तरह जुड़ गया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने बताया कि यह कहना मुश्किल है कि पहले की तरह बच्ची का हाथ पूरी तरह एक्टिव हो पाएगा।
Tags
madhya-pradesh