जबलपुर : डॉक्टर बाला सरस्वती को न्याय दिलाने की मांग पर हड़ताल पर गए सैकड़ों जूनियर डॉक्टर्स


जबलपुर ।
डॉ बाला सरस्वती सुसाइड मामले में प्रदेश भर में जूनियर डॉक्टर द्वारा हड़ताल की जा रही है जिसका कर जबलपुर में भी दिखाई दे रहा है। आज सुबह से ही जबलपुर के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए इसका खामियाजा सीधे मरीजों को भुगतना पड़ेगा । जानकारी के मुताबिक 4 दिन पहले भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली डॉ. बाला सरस्वती ने आत्महत्या कर ली थी। इसके चलते प्रदेशभर के डाक्टर द्वारा उचित न्याय की मांग करते हुए हड़ताल की जा रही है। 

हड़ताल पर 300 से अधिक जूनियर डॉक्टर

जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में पदस्थ 300 से अधिक जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर जाने से काम प्रभावित हो रहा है। जिसके चलते मरीजों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है । मेडिकल कालेज के सीनियर डॉक्टर पर काम का बोझ बढ़ गया है। जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने से एसआर डॉक्टर की मदद ली जा रही है। मेडिकल कैजुअल्टी के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहें जूनियर डॉक्टर की मांग है कि जल्द से जल्द डॉक्टर बाला सरस्वती सुसाइड के मामले में उचित कार्यवाही की जाए।


Post a Comment

Previous Post Next Post