जबलपुर : डंडे से हमला कर युवक की हत्या...आरोपी फरार


जबलपुर। एक युवक की डंडो से मारपीट कर  3 आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई। मृतक का शव जंगल में मिला, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में खमरिया थाना प्रभारी ने बताया कि 15 अगस्त को दोपहर के वक्त सूचना मिली की गौर नदी के किनारे पारस पानी क्षेत्र में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त की गई। जहां पर उसका नाम संदीप चौधरी निवासी गधेरी बताया गया। इस हत्या को अंजाम देने में 3 आरोपियों के नाम सामने आ रहे है, जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post