जबलपुर। रूपयों के लेनदेन को लेकर मंगलवार शाम माढ़ोताल थानाक्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल बस स्टैण्ड के पास चार युवकों ने एक युवक के साथ वाद-विवाद करते हुए चाकुओं से दनादन वार कर दिए। घटना में घायल युवक को गंभीर चोटे पहुंची हैं, जिसको उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया गया है। जानकारी अनुसार घायल युवक गौरव दुबे उर्फ गुलाबी का रुपयों के लेनदेन को लेकर लिट्टी जैन, अनीष, मनीष एवं कुलान से विवाद चल रहा था। बीती शाम लगभग 5:30 बजे गौरव किसी काम से दीन दयाल बस स्टैण्ड पहुंचा था। जिसके बाद लिट्टी जैन अपने साथी, अनीष, कुनाल एवं मनीष के साथ पहुंच गया और गौरव के साथ विवाद करने लगा। इस दौरान आरोपियों ने चाकू से हमला कर गौरव को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में विक्टोरिया ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tags
jabalpur