जबलपुर । एक तरफ का रेलवे फाटक न खुलने से एक भीषण हादसा होते-होते बच गया । ट्रेन के निकलते ही रेल कर्मी द्वारा फाटक को खोल दिया गया। तभी एक तरफ का फाटक नहीं खुल पाया और दूसरे तरफ लोग वाहन लेकर ट्रेक के ऊपर खड़े हो गए । जानकारी के मुताबिक आज शाम 4 बजे के लगभग खितौला रेलवे फाटक से ट्रेन निकलने के बाद फाटक को आवागमन के लिए खोल दिया गया। लेकिन इस दौरान 1 गेट खुला और दूसरे तरफ का गेट खुल नहीं पाया। एक तरफ का गेट खुलते ही लोग अपने-अपने वाहनों को लेकर ट्रेक पर आ गए। जिसके बाद ट्रेन की आवाज सुन लोगों में अफरा-तफरी मच गई ।
पायलट ने लगाए इमरजेंसी ब्रेक
ट्रेक पर लोगों की भीड़ इकट्ठा देख सामने से आ रही ट्रेन के पायलट ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। जिससे ट्रेन फाटक से चंद दूरी पर रूक गई।
सूत्रों के मुताबिक अगर ट्रेन के पायलट द्वारा ब्रेक नहीं लगाया जाता तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह लापरवाही रेलवे प्रशासन की है, ओवरब्रिज ना बनने के कारण सभी प्रतिदिन लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है ।