जबलपुर । गृह सह समिति पिपरियाकला शहपुरा में गंभीर अनियमित्तओ गबन घोटाले को लेकर मध्य भारत मोर्चा के सदस्य द्वारा कलेक्टर कार्यालय पहुचकर कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा । जिसमे समिति पिपरियकला प्रभारी प्रबंधक आशिष तिवारी और नितिन मेहरा द्वारा किये गए भ्रष्टाचार को लेकर साक्षो के साथ इनकी बर्खास्तगी की मांग की गई। इस संबंध में मोर्चा के आशिष मिश्रा ने बताया पिपरियकला अंतर्गत अरिहंत वेयरहाउस में समिति प्रभंधक आशिष तिवारी द्वार गेंहू से भरी 1800 बोरियों का गबन किया गया है, जिसमे जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में भी इनके ऊपर भ्रष्टाचार को लेकर आरोप लगे थे और इन्हें पाया गया था । उसके बाबजूद भी न ये निलंबित हुए और न ही कोई प्रकरण कायम किया गया। और अभी वर्तमान में इनके द्वारा गेहू खरीदी में लगभग 50 लाख रुपये की हेरा फेरी की गई है, जिसमे शासन द्वारा इनको शुल्क जमा करने कहा गया है फिर भी इन्होंने जमा नही की।
अधिकारी को सौंपे साक्ष्य
इस मामले के साक्ष्य मोर्चा ने प्रशासन को ज्ञापन के साथ प्रस्तुत किये हैं और अधिकारी पर कार्यवाही करते हुए बर्खास्तगी की मांग की है। इस दौरान मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव, आशिष मिश्रा, कुलदीप सोनी, फैज़ल अंसारी,विशाल चौधरी ,दुर्गेश विश्वकर्मा ,उपस्थित रहे।
Tags
jabalpur