जबलपुर । शहर में एक युवक के साथ शादी के नाम पर लाखों रूपयों की जालसाजी करने का मामला सामन आया है। इस संबंध में पुलिस कप्तान तुषार कांत विद्यार्थी से 40 वर्षीय विकास तिवारी निवासी आमनपुर मदनमहल ने लिखित शिकायत की कि श्वेता तिवारी निवासी होशंगाबाद वर्तमान निवासी हाऊस नम्बर 12 बाबा बर्फानी समदडिय़ा ग्रीन सिटी जबलपुर से माह अगस्त से शादी की बात श्वेता तिवारी के परिजनों से चल रही थी। जिन्होनें उसके रिश्तेदारों से संपर्क कर 15 अगस्त 2022 को घर आकर शादी पक्की करने की बात की थी, तथा बताया था कि श्वेता तिवारी का पीएससी मे सिलेक्शन हो गया है, जो जबलपुर ट्रेनिंग के लिये आ रही है जिसके लिये किराये का घर ढूंढने के लिये कहते हुये एक दो दिन के लिये श्वेता तिवारी को अपने घर मे रखने के लिये कहा। पीडि़त के मुताबिक जब श्वेता तिवारी जबलपुर आई तो हम लोगों ने किराये के मकान की व्यवस्था तथा घर का सामान भी खरीद कर दिया ।
भाई-बहन के खातों में भेजें लाखों रूपए
इसके बाद श्वेता के परिजनों ने पीडि़त विकास को बताया कि उनकी एक जमीन कटंगी में 5 एकड़ है, जिसे वह बेचकर श्वेता की शादी करना चाहतें है। जिसपर पीडि़त ने बताया कि उन लोगों ने भी अभी जमीन बेची है और एक खेती की जमीन खरीदना चाहते है। जिसपर उन लोगों ने पीडि़त से कटंगी स्थित जमीन बैंचने का मौखिक सौदा किया एवं कहा अगर आप यह जमीन खरीद लें तो यह जमीन हमारी बेटी के पास ही रहेगी तब जमीन का सौदा 10 लाख रूपये प्रति एकड़ के हिसाब के 5 एकड़ जमीन का सौदा 50 लाख में हुआ। जिसमे से 10 लाख एग्रीमेन्ट के पूर्व व 40 लाख रजिस्ट्री के समय देने का सौदा तय हुआ।
पीडि़त विकास तिवारी ने श्वेता तिवारी के फोन पे नम्बर पर एवं श्वेता के भाई सौरभ तिवारी के भारतीय स्टेट बैंक का खाते मे 10 लाख रूपये जमा कर दिए और बाद में एग्रीमेन्ट करने को कहा ।
एग्रीमेंट के लिए करने लगे आनाकानी
इसी बीच तो वे लोग एग्रीमेंट करने मे आना कानी करने लगे और बोले की कुछ दिन बाद करेंगे । इसके बाद 22 सितंबर 2022 को श्वेता तिवारी ने 30 हजार और ट्रांसफर करने को कहने लगी, जिसपर उसने एग्रीमेन्ट करने को कहा तो वह लडऩे-झगडने लगी। जब उसने 30 हजार रूपए देने मना कर दिया तो
उसने फोन कर सामान वापस करने तथा झूठे आरोप लगाने लगी की आपने मेरे साथ गलत किया है। इसके बाद पीडि़त के घर आकर लडते झगड़ते हुये धमकी देने लगी। वहीं श्वेता ने अपनी मार्कशीट उसेे सुरक्षित रखने को देते हुये कहा था कि इसे अपने लाकर मे रख लीजिये, जिसने लॉकर मे ंरखवा दिया था वो मार्कशीट वापस करने को कहा। जिसे वह लाकर मे लेने गया तो देखा कि एक न्यूज पेपर की कटिंग थी । पुलिस ने इस मामले में आरोपी मां, बेटी एवं बेटे पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है ।