जबलपुर : रेलवे ने पकडे एक दर्जन से अधिक अवैध वेंडर...वसूला हजारों का जुर्माना


जबलपुर ।
जबलपुर रेल मंडल में आज बुधवार को दिनभर की गई सघन टिकट जांच अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक अवैध वेंडरो को पकड़कर उन पर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। इस सम्बन्ध में सीनियर डीसीएम श्री विश्व रंजन ने बताया कि इस कार्यवाही के दौरान इटारसी से जबलपुर आ रही महानगरी एक्सप्रेस न. 22177 में 3 अवैध वेंडर यात्रियों को अमानक स्तर की खाद्य  सामग्री रेल कोच में घूम-घूम कर बेच रहे थे जिन्हें पकडकर रेल सुरक्षा बल के सुपुर्द किया गया। इसी तरह् जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 01 एवं 6 पर रुकने वाली यात्री गाडिय़ों में स्तरहीन खाद्य सामाग्री खुले में बेचते आठ वेंडरो को पकड़कर उनसे प्लेटफार्म में अवैध रूप से प्रवेश करने एवं खाद्य  सामग्री बेचने पर जुर्मना वसूल किया गया। इसी तरह कटनी स्टेशन पर संचालित फूड़ प्लाजा के संचालक पर विभिन्न निरीक्षण के दौरान अधिरोपित 85 हजार रुपये का जुर्माना वसूल करके रेल राजस्व में जमा कराया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post