कार्यकर्ताओं पर FIR होने के विरोध में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने लौटाई दमोह पुलिस की सुरक्षा...


कार्यकर्ताओं पर FIR करने के विरोध में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने आज गुरुवार को दमोह पुलिस का बायकॉट कर दिया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि दमोह पुलिस ने उनके कार्यकर्ता पर बगैर जांच किए मुकदमा दर्ज किया है, इसलिए न्याय मिलने तक दमोह पुलिस के किसी भी कर्मचारी की सेवाएं नहीं लूंगा।

ये है पूरा मामला
विगत दिनों पहले 23 जून को दमोह स्थित बजरिया वार्ड एक राशन दुकान में सेल्समैन विक्रम उर्फ विक्की रोहित का शव फंदे से लटका मिला था। जहां से पुलिस को उसके पास से 2  पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें धरमपुरा वार्ड पार्षद पति और नगरपालिका सांसद प्रतिनिधि यशपाल ठाकुर, भाजपा नेता मोंटी रैकवार, नरेंद्र परिहार और नर्मदा सूर्यवंशी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। सुसाइड नोट में मंत्री पटेल के नाम का भी जिक्र था, जिसमें लिखा था कि आरोपी मंत्री का नाम लेकर उस पर दबाव बनाकर राशन दुकान छीनने का प्रयास किया जा रहा था। इस मामले में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि दमोह पुलिस द्वारा जल्दबाजी में एफ आई आर दर्ज की गई है। जब तक
सुसाइड लेटर की हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से जांच नहीं हो जाती तब तक एफ आई आर दर्ज करना अनुचित था।
उन्होंने कहा कि सुसाइड लेटर में उनका भी नाम फिर उन पर एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं की गई। जब तक उन लोगों को न्याय नहीं मिल जाता तब तक वे दमोह पुलिस की सुरक्षा नहीं लेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post