जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस का समय हुआ परिवर्तित...कई ट्रेने हुई निरस्त, देखिए सूची


जबलपुर ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 4 जून एवं 11 जून को बिलासपुर - कटनी खंड में समपार फाटक क्रमांक बीके 52, 72 एवं 93 गेट पर एलएचएस पुलिया कार्य हेतु ट्रैफिक कम पॉवर ब्लाक के चलते रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर कुछ गाड़ियों को रद्द एवं परिचालन समय का पुनर्निर्धारण किया गया है। जो कि इस प्रकार है।

निरस्त की गई रेलगाड़ियाँ

-गाड़ी संख्या 08747 बिलासपुरदृकटनी मेमू एवं 08748 कटनी-बिलासपुर मेमू ट्रेन 4 जून 2023 एवं 11 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी । 

-गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू एवं 06618 चिरमिरी - कटनी मेमू ट्रेन 4 जून एवं 11 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी। 

इन ट्रेनों का समय किया गया परिवर्तित

-गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन 11 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर के तय समय से आधे घंटे देरी से रवाना होगी । 

-गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर - जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 11 जून को अपने प्रारंभिक स्टेशन अंबिकापुर के तय समय से 4 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी । 


 


Post a Comment

Previous Post Next Post