ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसा यात्री...हुई मौत, इटारसी जंक्शन का मामला


इटारसी जंक्शन पर आज एक भीषण हादसा हो गया है।जहां पर ट्रैन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से एक यात्री की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मृतक  ट्रेन में चढ़ रहा था, तभी पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद मृतक का कटर से ट्रेन का पायदान काटकर उसके शव को निकाला गया। इस हादसे के बारे में ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि आज बुधवार को दोपहर के वक्त ताप्ती गंगा एक्सप्रेस ट्रेन इटारसी स्टेशन पर आकर रुकी थी। कुछ देर बाद ट्रेन जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 6 से चली तो जनरल कोच में कई यात्री चढ़े। इसी दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया। 

लोगों ने की निकालने की कोशिश

आनन-फानन में ट्रेन में मौजूद लोगों ने चेन खींचकर गाड़ी को रुकवाया, जिसके बाद लोगों ने यात्री को निकालने का प्रयास किया, लेकिन वह बुरी तरह फंस गया था। सूचना मिलने पर रेलवे व जीआरपी के अफसर मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीम बुलाकर यात्री को निकाला।

Post a Comment

Previous Post Next Post