जबलपुर । सड़क निर्माण के चलते 3 जून को कई क्षेत्रों मेंं विद्युत सेवा लगभग 5 घंटे प्रभावित रहेगी। इस संबंध में स्मार्ट सिटी के सीईओ प्रताप चन्द्र गोहल ने बताया कि स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईटी पार्क रोड का निर्माण कार्य किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 33 केवी एनटीपीसी 1 फीडर, एनटीपीसी 2 फीडर, आईटी पार्क फीडर एवं जे8 फीडर का शटडाउन 3 जून दिन शनिवार को सुबह 7 से 12 बजे दोपहर तक लगभग 5 घंटे के लिए शट डाउन लिए जाने की आवश्यकता है, जिसके अंतर्गत संजीवनी नगर, शाहीनाका, गौतम मढिय़ा, पंडा की मडिया, एकता चौक, सुपर स्पेशलिटी मेडिकल अस्पताल, भेड़ाघाट सब स्टेशन की विद्युत सप्लाई एवं संबंधित सभी फीडर के एचटी कनेक्शन की विद्युत सप्लाई लगभग 5 घंटे के लिए बंद रहेगी । इसके साथ-साथ रामनगरा प्लांट के लिए का आधे घंटे (30 मिनट) सप्लाई बंद रहेगी एवं उसके पश्चात वैकल्पिक फीडर की प्लांट की सप्लाई चालू कर दी जाएगी । जिससे की पानी की सप्लाई बाधित ना हो ।
Tags
jabalpur