जबलपुर। भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी करते हुए एक आरोपी को पुलिस ने कार के साथ पकडा है। इस मामले में थाना प्रभारी गोरखपुर अरविंद चौबे ने बताया कि बीती दिन मुखबिर से सूचना मिली कि रामपुर चौधरी मोहल्ला मैदान के पास एक व्यक्ति एक सफेद रंग की कार में अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी शराब विक्रय करने हेतु रखे हुये किसी ग्राहक के इंतजार में खडा हुआ है। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी गई । जहां पर पुलिस को देख कार चालक भागने लगा। जिसके बाद तत्काल घेराबंदी करते हुए आरोपी का पकडा गया । पूछताछ पर आरोपी ने अपना नाम 31 वर्षीय शनि पासी निवासी बागडी मोहल्ला कैंट बताया। वहीं कार की तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट एवं डिक्की में 6 कार्टून में 300 पाव देशी एवं 1 कार्टून में 48 पाव अंग्रेजी शराब रखी हुई मिली। पुलिस ने स्विफ्ट कार सहित अवैध शराब को जब्त करते हुए आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। आरोपी को पकडने में प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, बलदेव विश्वकर्मा, आरक्षक, सुजीत, चंदन की भूमिका रही।
चाय के टपरे में रखी थी भारी मात्रा में शराब
इसी प्रकार थाना प्रभारी कटंगी शिवमंगल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम बोरिया बस स्टैण्ड में दबिश दी गई। जहां पर 31 वर्षीय शिवनारयण दुबे अपने चाय पान के टपरे में अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी शराब विक्रय करने हेतु रखा हुआ पाया गय तलाशी लेने पर टपरे में 6 काटर््ून में 300 पाव एवं एक थैले में 15 पाव देशी शराब रखी हुई मिली। पुलिस ने आरोपी का पकडकर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की।