आरपीएफ ने ट्रेन में पकड़ा अवैध शराब तस्कर...हजारों का माल बरामद


जबलपर ।
रेल सुरक्षा बल द्वारा अनाधिकृत रूप से शराब का ट्रेन द्वारा व्यापार करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत कार्यवाही की गयी । इसी कड़ी में जबलपुर मण्डल में पोस्ट जबलपुर में दिनांक 19 जून को निरीक्षक को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रेन द्वारा शराब का अवैध रूप से तस्करी हो रही है । उक्त सूचना मिलते ही इसकी निगरानी हेतु टीम के सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, प्रधान आरक्षक शिवशरण शर्मा द्वारा सतत निगरानी कर रात्रि के समय जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रीवा शटल से एक व्यक्ति को संदिग्ध होने पर पकड़ा जिसके पास दो काले बैग में देसी शराब (मसाला) के 120 क्वार्टर पाए गए जिनकी कुल कीमत लगभग 8400 थी। आरोपी को आरपीएफ द्वारा पकड़कर पोस्ट लाया गया। पूछताछ किये जाने पर पकडे गए व्यक्ति ने बताया कि वह दुर्गा चौक फूटाताल थाना बेलबाग जबलपुर का निवासी है तथा शराब को अवैध रूप से कटनी से लाना बताया गया । इसके पश्चात अग्रिम कार्यवाही एवं पूछताछ हेतु पकडे गए व्यक्ति को आबकारी विभाग को सुपुर्द किया गया है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post