जबलपुर। भारी वर्षा होने के चलते कई रेलवे ट्रेकों पर पानी भर गया है। इसके कारण स्टेशनों पर रैक के विलंब से पहुंच रहे हैं, जिसके चलते कई ट्रेनों को रि-शिड्यूल करने का निर्णय लिया गया है, जो कि इस प्रकार है।
- आज 30 जून को भोपाल से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 12854 भोपाल - दुर्ग अमर कंटक एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 4 बजे की बजाय अब 6 घण्टे देरी से यानी रात्रि 10 बजे भोपाल से दुर्ग गन्तव्य के लिए रवाना होगी।
-आज 30 जून 2023 को प्रारंभिक स्टेशन जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय दोपहर 1:10 बजे की बजाय अब 1 घण्टे देरी से यानी 2:10 बजे जबलपुर से गन्तव्य के लिए रवाना हुई।
-इसी तरह आज रीवा प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 5:20 बजे की बजाय अब 3 घंटे देरी से यानी रात्रि 8:20 बजे रीवा से गन्तव्य के लिए रवाना होगी।