जबलपुर। जमानत पर छुटे एक बदमाश ने बदला लेने की नियत से एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में थाना रांझी में 42 वर्षीय प्रहलाद चौधरी निवासी झण्डा चौक रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह किराने की दुकान चलाता है। विश्वकर्मा मोहल्ले मे रहने वाला तरूण उर्फ कुक्कू चौधरी ने वर्ष 2018 मे उसकी दुकान मे पैट्रोल बम फेंक कर आग लगा दिया था। जिसमे तरूण का न्यायालय से सजा हो गई है और वर्तमान मे जेल से जमानत पर छूट कर आया है। बीती रात तरूण चौधरी उसकी दुकान पर तलवार लेकर आया एवं गालीगलोज कर कहने लगा तूने मेरी रिपोर्ट की थी। केस मे मेरे बहुत रूपये खर्च हो गये है तू अभी मुझे 5 हजार रूपये दे। पीडित द्वारा मना करने पर उल्टी तलवार से हमला कर कंधे मे चोट पहुंचा दी। इस दौरान वह भागा तो ईट से मारपीट की तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर उसे गिरफतार कर लिया है। साथ ही हमले में प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर ली गई है।
जबलपुर। जमानत पर छुटे एक बदमाश ने बदला लेने की नियत से एक युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया। इस मामले में थाना रांझी में 42 वर्षीय प्रहलाद चौधरी निवासी झण्डा चौक रांझी ने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि वह किराने की दुकान चलाता है। विश्वकर्मा मोहल्ले मे रहने वाला तरूण उर्फ कुक्कू चौधरी ने वर्ष 2018 मे उसकी दुकान मे पैट्रोल बम फेंक कर आग लगा दिया था। जिसमे तरूण का न्यायालय से सजा हो गई है और वर्तमान मे जेल से जमानत पर छूट कर आया है। बीती रात तरूण चौधरी उसकी दुकान पर तलवार लेकर आया एवं गालीगलोज कर कहने लगा तूने मेरी रिपोर्ट की थी। केस मे मेरे बहुत रूपये खर्च हो गये है तू अभी मुझे 5 हजार रूपये दे। पीडित द्वारा मना करने पर उल्टी तलवार से हमला कर कंधे मे चोट पहुंचा दी। इस दौरान वह भागा तो ईट से मारपीट की तथा रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर उसे गिरफतार कर लिया है। साथ ही हमले में प्रयुक्त तलवार भी जब्त कर ली गई है।