जबलपुर । रेलवे स्टेशन के स्टैण्ड संचालकों ने यात्रियों को लूटने का नया तरीका इजात कर लिया है। अभी कुछ महीनें पहले ही रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म क्रमांक-6 के स्टैण्ड संचालकों की मनमानी के चलते रेल प्रशासन द्वारा उनका ठेका निरस्त कर दिया था। जिसके बाद एक नया ठेका जारी कर दूसरे को आवंटित कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी स्टैण्ड संचालकों की मनमानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। इससे पहले रेलवे स्टैण्ड पर पर यात्रियों से गाड़ी खडी करने के एवज में 10 रूपए प्रति चार घण्टा चार्ज लिया जाता था। लेकिन अब यह राशि बढाकर 12 रूपए कर दी गई है। रेलवे प्रशासन द्वारा स्टैण्ड शुल्क में 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दी गई है। इसका मतलब यह कि अब यात्रियों को स्टैण्ड पर गाड़ी खड़ी करने के एवज में 10 रूपए +18 प्रतिशत जीएसटी यानी 11 रूपए 80 पैसे लिए जा रहे है ।
ऐसे भर रहे स्टैण्ड संचालक अपनी जेब
कोई भी यात्री जब रेलवे स्टैण्ड पर अपनी गाडी उठाने के लिए जाता है, तब उससे 10 रूपए स्टैण्ड शुल्क + 18 प्रतिशत जीएसटी के हिसाब से कुल राशि 11 रूपए 80 पैसे बनती है। लेकिन अब 11 रूपए 80 पैसा न तो यात्री दे सकता है और न स्टैण्ड चालक ले सकता है। जिसके चलते स्टैण्ड यात्रियों से कुल 12 रूपए वसूल कर रहा है। जिसका बचा हुआ हिस्सा यानी 20 पैसा सीधे स्टैण्ड चालक की जैब में जा रहा हैं। अब ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि दिनभर में कितनी गाडियों रेलवे स्टैण्ड में खडी होती होगी और कितना ऊपरी पैसा स्टैण्ड चालक की जैब में जा रहा होगा ।
घण्टों के हिसाब से लिया जाता है पैसा
रेलवे स्टैण्ड की रेट लिस्ट के मुताबिक अगर टू व्हीलर गाडी 4 घण्टे के अंदर तक स्टैण्ड पर खडी की जाती है तो उसका चार्ज 10 रूपए प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी यानी कुल 11 रूपए 80 पैसे देने पडेंगें। वहीं अगर 12 घण्टे तक स्टैण्ड में टू व्हीलर गाड़ी खड़ी की जाती तो उसका शुल्क 20 रूपए + 18 प्रतिशत जीएसटी यानी कुल 23 रूपए 60 पैसे अदा करने पडेंगे। इसके बाद अगर टू व्हीलर गाड़ी 24 घण्टों के लिए स्टैण्ड पर खडी की जाती है तो उसका शुल्क 30 रूपए प्लस 18 प्रतिशत जीएसटी यानी कुल 35 रूपए 40 पैसे अदा करने पडेंगे। इसी प्रकार अब यात्रियों से 35 रूपए 40 पैसे लेने के बदले 36 रूपए वसूल किए जा रहे है, जिसका बचा हुआ अतिरिक्त 60 पैसा सीधा स्टैण्ड चालक की जैब में जा रहा है ।
ये है फोर व्हीलर गाडियों के रेट
इसी प्रकार अगर रेलवे स्टेशन के स्टैण्ड पर 4 व्हीलर गाडी का किराया प्रति 4 घण्टे के हिसाब से 20 रूपए + 18 प्रतिशत जीएसटी यानी 23 रूपए 60 पैसा बनत है, लेकिन यात्रियों से 24 रूपए वसूल किए जा रहे है। वहीं 12 घण्टें तक का किराया 60 रूपए +18 प्रतिशत जीएसटी एवं 24 घण्टें 4 व्हीलर गाड़ी खड़ी करने का किराया 120 रूपए + 18 प्रतिशत यानी 141 रूपए 60 पैसे बनता है, लेकिन यात्रियों से 142 रूपए वसूले जा रहे है। जिसका बचा हुआ 40 पैसा स्टैण्ड चालक की जेब में जा रहा है ।