जबलपुर : शहर भर में लगाई गई हनुमान जी की 30-30 फीट की गदा : के के मिश्रा...प्रियंका गांधी के नगर आगमन पर होंगे विविध आयोजन

जबलपुर । कल सोमवार को जबलपुर में कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी का आगमन हो रहा है। वे यहां मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस पार्टी के चुनाव अभियान के लिए विजय शंखनाद 2023 रैली को शहीद स्मारक पर संबोधित करेंगी। इससे पूर्व वह गौरी घाट पर मां नर्मदा की आरती और पूजन करेंगी। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के के मिश्रा ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही। श्री मिश्रा ने बताया कि प्रियंका गांधी महारानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी। उन्होंने बताया कि हनुमान जी की 30-30 फीट की गदा पूरे शहर में लगाई गई हैं जो न्याय की विजय का प्रतीक होगी। 

राष्ट्र निर्माण के लिए करेंगे रक्तदान

इसके अलावा कांग्रेस कार्यकर्ता रक्तदान शिविर लगाकर नौजवानों के खून की एक बूंद राष्ट्र निर्माण के लिए प्रियंका गांधी को भेंट करेंगे। जिसे एकत्र  कर रक्त ब्लड बैंक को दान किया जाएगा। श्री मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निर्देशानुसार सारे कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।

पुरानी पेंशन योजना फिर होगी बहाल

श्री मिश्रा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम कमलनाथ के नेतृत्व में यह चुनाव जनता के मुद्दों पर लड़ेगी कांग्रेस पार्टी नारी सम्मान योजना के अंतर्गत महिलाओं को प्रतिमाह 1500 और 500 में गैस सिलेंडर प्रदान करेगी। कांग्रेस सरकार बनने पर मध्य प्रदेश वासियों को 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट बिजली हाफ दरों पर उपलब्ध कराई जाएगी। कांग्रेस की सरकार किसानों की कर्ज माफी करेगी और पुरानी पेंशन योजना फिर से शुरू करेगी ।

झूठी घोषणा सुन सभा स्थल से चली गई थी महिलाएं

केके मिश्रा ने कहा कि कल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर आए थे और यहां से उन्होंने लाडली बहना योजना का आरंभ किया। मुझे यह देखकर तसल्ली हुई कि जबलपुर की माताएं बहने शिवराज जी के स्वभाव को भलीभांति जान गई हैं इसलिए उनके कार्यक्रम में कुर्सियां खाली रही और जो बहनें आई हुई थी वह शिवराज जी की झूठी घोषणा सुनकर उनके भाषण के दौरान ही सभा स्थल से चली गई। श्री मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जिस तरह अपने भाषण में महिलाओं के सम्मान के नाम पर बोली लगाना शुरू की वह अत्यंत निंदनीय है। हजार दूंगा 1200 दूंगा डेढ़ हजार दूंगा 2,000 दूंगा ! क्या यह भाषा मुख्यमंत्री को शोभा देती है। खरीद-फरोख्त से बनी सरकार के मुखिया अब चोट खरीदने के लिए मंडी में बोले जाने वाली खरीद-फरोख्त की भाषा बोलने लगे हैं।



 


Post a Comment

Previous Post Next Post