जबलपुर । कल शनिवार को मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर मध्य भारत मोर्चा द्वारा मुख्यमंत्री को गधा भेंट किया जाएगा। इस संबंध में मध्य भारत मोर्चा अध्यक्ष सौरभ यादव एवं महासचिव आशीष मिश्रा ने बताया कि मध्य प्रदेश में बेरोजगारों की भरमार है, प्रदेश के मामा ने भांजे-भंजियो को गधा बना कर छलने का काम किया है । न तो कोई भर्ती निकली और जो परिक्षा हुई एनएचएम जैसी वो निरस्त कर दी गई। जिससे लाखों युवाओं की मेहनत और पैसों की बर्बादी हो गई ।
गधा बनकर बैठा खनिज विभाग
मध्य भारत मोर्चा ने बताया कि वहीं दूसरी ओर जो अधिकारी खनिज विभाग में बैठे हुए है, वह भी कई बार शिकायत करने के बावजूद मशीनों से अवैध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और दफ्तर में गधे की तरह बैठे हुए हैं। इन्हीं सब कारणों के चलते मध्य भारत मोर्चा मुख्यमंत्री को प्रतीकात्मक गधा भेंट करते हुए कहेगा की इन अधिकारियों से अच्छा आप विभागों में अधिकारी की जगह ये गधे बैठाए, ताकि हमें कोई अपेक्षा न रहे ।