जबलुपर । आज सुबह कांग्रेस द्वारा गोलीकांड के आरोपी भाजपा नेता प्रियांश विश्वकर्मा के घर को तोडऩे के लिए प्रदर्शन किया गया था । वहीं सूत्रों से खबर मिल रही है कि नगर निगम द्वारा आरोपी का मकान तोडऩे के लिए नोटिस जारी कर दिया है । यह नोटिस कलेक्टर एवं पुलिस कप्तान निर्देश पर नगर निगम ने जारी किया है । सूत्रों के मुताबिक नगर निगम की भवन शाखा द्वारा जांच की गई थी, जिसमें पाया गया कि मकान बनाने में भूमि विकास नियमों का उल्लंघन किया गया है। साथ ही बिना अनुमति निर्माण किया गया है, जिसके चलते यह नोटिस जारी किया गया है। नगर निगम द्वारा आरोपी प्रियांश विश्वकर्मा का गंगा नगर स्थित मकान तोडऩे के लिए आरोपी के परिजनों को 2 दिन का समय दिया गया है ।
Tags
jabalpur