शाजापुर में एक आरक्षक ने अपनी प्रेमिका और उसके पिता को गोली मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। आज सोमवार को सुबह आरक्षक का शव रेल पटरी पर मिला। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर बल पहुंचा, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक बेरछा गांव में आरक्षक सुभाष खराडी देर रात शिवानी के घर पहुंचा। जहां पर घर में मौजूद शिवानी और उसके पिता जाकिर खान मिले। आरोपी और युवती के पिता के बीच बहस हुई। जिसके बाद सुभष ने गुस्से में आकर जाकिर खान के उपर फायरिंग कर दी। इस हादसे में जाकिर खान की मौत हो गई। वहीं शिवानी और उसका भाई गोली लगने से घायल हो गए।
प्यार में मिला धोखा इसलिए ठोका
आरोपी सुभाष प्रेमिका और पिता जाकिर खान पर गोली चलाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट डाली। जिसपर उसने लिखा की प्यार में धोखा इसलिए ठोका, उसको तो ऐसा दर्द दिया है जो वो कभी नहीं भूल पाएगी। इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। वह देवास क्ैच् किरण कुमार शर्मा के शासकीय वाहन का चालक था।
Tags
crime