जबलपुर। पिता की बेइज्जती का बदला लेने 3 लोगों द्वारा एक कुख्यात बदमाश की हत्या कर दी गई। मामले की खबर लगते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और लोगों की भीड इकटठा हो गई। इस मामले में खमरिया पुलिस ने बताया कि बीती रात पिपरिया निवासी 40 वर्षीय गोपाल साहू लाश वर्धाघाट में मिली। मामले की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस पहुंची। प्राथमिक जांच में मृतक के चेहरे एवं सिर में चोट के निशान पाए गए । वहीं पूछताछ पर पता चला कि कुछ दिन पहले वर्धाघाट के रहने वाले सपन सिंह के पिता से गोपाल साहू ने बेवजह विवाद करते हुए गालीगलौज की थी। जिसके बाद से ही तपन बेन अपने भाई विपिन बेन और साथी प्रताप बाल्मिकी के साथ गोपाल की तलाश कर रहे थे।
वर्धाघाट में हुई झडप
इसी दौरान तपन, विपिन और प्रताप ने गोपाल से मिलने के लिए बुलाया। जहां पर गोपाल ने वर्धाघाट में मिलने की बात कही। इसी दौरान गोपाल ने तीनों को धमकाया,जिसके बाद तीनों ने एकराय होते हुए गोपाल को जमकर पीटते हुए पत्थर पटककर उसकी हत्या कर दी।
आदतन अपराधी था मृतक
जानकारी के मुताबिक मृतक गोपाल साहू पर खमरिया थाने में कई मामले दर्ज है। वहीं पुलिस द्वारा उस पर कार्रवाई के साथ एनएसए एवं जिला बदर भी कर चुकी थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी तपन, विपिन और प्रताप को गिरफतार कर पूछताछ शुरू कर दी है।