जबलपुर । हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी आर्डर लेकर हथियार पहुंचाने का काम करते थे ।
इस मामले में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि शंकर नगर के नजदीक अवैध हथियारों का सौदा किया जाना है। जिसके चलते 3 लोग सड़क पर खड़े किसी का इंतजार कर रहे है। मामले की जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच और माढ़ोताल पुलिस ने मौके पर दबिश दी। जहां पर 27 वर्षीय बजरंग नगर निवासी मोहित उर्फ पाटा को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी की तलाशी लेने पर पिस्टल बरामद की गई हैं। वहीं परियट निवासी 21 वर्षीय राहुल चौधरी और कटंगी निवासी 22 वर्षीय अभि उर्फ राहुल से देशी कट्टा जब्त किया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है ।