जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में बढाया गया वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच


जबलपुर।
रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 19711/19712 जयपुर-भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का एक कोच स्थायी रूप से बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। यह अतिरिक्त कोच गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल  एक्सप्रेस में जयपुर स्टेशन से 2 जून से तथा गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में भोपाल स्टेशन से 3 जून से गन्तव्य के लिए लगाया जाएगा। अतिरिक्त कोच जुड़ जाने से यह गाड़ी 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, 2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 3 वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी कोच, 5 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 5 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी, 2 जनरेटर कार सहित कुल 22 डिब्बों के साथ चलेगी।


Post a Comment

Previous Post Next Post